November 24, 2024

कानपुर : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

कानपुर।  उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया है।  उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले विकास को लेकर यूपी एसटीएफ मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर जा रही थी।  इस दौरान यूपी एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए।  पुलिस के मुताबिक विकास ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया। 

यूपी पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक एसटीएफ की गाड़ी पलटने के बाद दुबे ने घायल सिपाही के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. भागने के दौरान विकास ने पुलिस पर गोली भी चलाई।  जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई. यूपी पुलिस की फायरिंग के दौरान विकास दुबे को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन उसने गोलियां चलाईं।

एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान विकास को कमर और सीने में गोलियां लगीं।  उसे कानपुर के हैलेट अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एनकाउंटर के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।  

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे के बाद कुख्यात अपराधरी विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और मुठभेड़ में मारा गया, कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा गया है। 

इससे पहले शुक्रवार तड़के उज्जैन से कानपुर ले जाए जा रहे विकास दुबे की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।  इसके बाद पांच लाख के इनामी गैंगस्टर विकास दुबे समेत कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई। 

कानपुर में हुए हादसे के बाद स्थानीय व्यक्ति आशीष पासवान ने बताया कि ड्यूटी से लौटने के दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखा. उन्होंने मामले को समझने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल के नजदीक नहीं जाने दिया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से गोली चलने की आवाज आई थी। 

अधिकारियों ने बताया कि उज्जैन से कानपुर लाये जा रहे कुख्यात अपराधी विकास दुबे का वाहन कानपुर के बर्रा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विकास दुबे घायल हो गया. जिसे अस्पताल ले जाया गया।   

error: Content is protected !!