November 25, 2024

रायपुर बना हाट स्पॉट : एक दिन में रिकार्ड 65 नए कोरोना मरीज मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। रायपुर हाट स्पॉट बन कर उभरा हैं। राजधानी में रविवार को कोरोना के 65 नए केस मिले हैं।  इनमें बाराडेरा CRPF के 32 जवान साथ ही उनके परिजन इसके अलावा आरंग ITBP कैंप के 8 जवान, विदेश यात्रा से लौटने वाले 6 यात्री और रायपुर के ही पूर्व में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 6 लोग शामिल हैं।  देर शाम तक राजधानी के आंकड़ों में और भी वृद्धि सम्भव हैं। 


अब तक राजधानी में संक्रमित मरीज मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।  अब तक रायपुर में करीब 798 कोरोना संक्रमण के केस मिले हैं।  नए केस मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या करीब 383 हो गई है।  इसके अलावा अब तक रायपुर के 314 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।  व

राजधानी में लगातार नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. इन दिनों रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।  रोजाना कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं।  बड़ी बात यह है कि अब मजदूरों के अलावा अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।  जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। 

error: Content is protected !!