छत्तीसगढ़ : IPS अफसर कोरोना संक्रमित मिले, नक्सल DIG की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक सीनियर आईपीएस अफसर को कोरोना हुआ है। नक्सल DIG ओपी पॉल की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। संक्रमित मिलने के बाद DIG ओपी पॉल को रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक वो दो दिन पहले ही अपने होम स्टेट उत्तर प्रदेश से लौटे हैं। इलाहाबाद से लौटने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजेटिव आयी है।
DIG ओपी पॉल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब कई सीनियर और जूनियर IPS अफसरों को भी क्वारंटीन में रहना होगा। खबर के मुताबिक ओपी पॉल ड्यूटी पर थे और कल पुराने पीएचक्यू स्थित SIB दफ्तर भी आये थे और बाद में नया रायपुर स्थित पीएचक्यू हेडक्वार्टर भी गये थे। लिहाजा दोनों पुलिस मुख्यालय के कई अफसरों व कर्मचारियों को अब क्वारंटीन रहना होगा।