November 1, 2024

कांकेर : गढ़िया पहाड़ में हादसा, स्कूटी सहित 20 फीट नीचे गिरी 3 युवतियां

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गढ़िया पहाड़ जाने वाली घाटी पर सड़क हादसा हुआ है।  दरअसल स्कूटी पर सवार तीन युवतियां घाटी के मोड़ से 20 फीट नीचे जा गिरी, जिससे एक युवती को गंभीर चोट आई है। जबकि दो अन्य युवतियों को सामान्य चोट आई है. फिलहाल तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


जानकारी के मुताबिक क्रुस्टिकुर गांव की तीन युवतियां स्कूटी से गढ़िया पहाड़ मन्दिर दर्शन करने गई थी, जहां से वापस लौटते समय स्कूटी चला रही युवती घाटी में नियंत्रण खो बैठी और स्कूटी करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरी।  जिससे स्कूटी चला रही युवती के चेहरे, पैर पर गंभीर चोट लगी है।  वहीं दोनों अन्य युवतियों को भी हाथ पैर में चोट लगी है. घायल युवतियों को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। 


बता दें गढ़िया पहाड़ में सड़क निर्माण हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, यहां की घाटी काफी ऊंची और मोड़ काफी सकरे है। इसके बाद भी युवतियां स्कूटी में तीन सवारी घूम रही थी।  खुशकिस्मती रही कि युवतियों को ज्यादा चोट नहीं आई है। 


गढ़िया पहाड़ घाटी पर कुछ दिनों पहले ही दो युवक स्टंट करते समय हादसे का शिकार हो गए थे. इसके बाद भी पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जानकारी के मुताबिक गढ़िया पहाड़ मार्ग पर शाम होते ही युवकों का झुंड नजर आने लगता है, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग टीम इस ओर बहुत कम ही नजर आती है।  

error: Content is protected !!