November 24, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : रायपुर में आज भी कोरोना के सर्वाधिक नए मामले

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता जा जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो आज अभी तक संक्रमितों की संख्या दो सौ से ऊपर पहुँच गई है।  राज्य में जहाँ 210 नए मामले सामने आये  हैं। अकेले रायपुर से ही 135 मामले सामने आये हैं। राजधानी में लगातार नए मामलों का बढ़ना शासन प्रशासन दोनों के लिए ही चिंता का सबब बना हुआ हैं।   


रायपुर में आज अभी तक 135 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 17 और बिलासपुर से भी 18 मरीज मिले हैं। बाकी  संक्रमित दीगर जिलों से सामने आये हैं। देर रात तक इन आंकड़ों में वृद्धि सम्भव हैं।   

कल और परसों दो दिनों तक सुबह 10 बजे तक किराना दूकान खोलने की छूट मिलने के बाद, बाजार में बेतहाशा भीड़ उमड़ने का अंदेशा जताया जा रहा हैं। बकरीद और रक्षा बंधन जैसे त्यौहार लॉकडाउन के मध्य पड़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने आने  दिनों में भीड़ सम्हालना बड़ी चुनौती होगी।  लोगों को भी चाहिए कि वे तमाम दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खरीदी करे। 

error: Content is protected !!