November 24, 2024

स्मार्ट सिटी में स्मार्ट तरीका : रायपुर के ज्यादातर इलाकों में इस बार इको-फ्रैंडली होलिका दहन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस बार होलिका दहन इको-फ्रैंडली तरीके से होगा। जिसमें गाय के गोबर से तैयार गौ-काष्ठ और कंडों का इस्तेमाल किया जाएगा। रायपुर नगर निगम  स्मार्ट सिटी और सामाजिक संस्था एक साथ मिलकर इको-फ्रैंडली तरीके से होलिका दहन के आयोजन में जुटे हैं. होली के मौके पर हरे-भरे पेड़ों को बचाने और शहर के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादातर इलाकों में इको-फ्रैंडली होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है।  रायपुर के गोकुल नगर स्थित गौठान में देसी गाय के गोबर से तैयार गौ-काष्ठ और कंडे से होलिका दहन का आयोजन ज्यादातर इलाकों में किया जाएगा. साथ ही इको-फैंडली तरीके से होलिका दहन के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।  पहल सेवा समिति के उपाध्यक्ष रितेश अग्रवाल कहना है कि स्मार्ट सिटी में स्मार्ट तरीके से होलिका दहन किया जाएगा और उनकी समिति के पास 1000 से भी ज्यादा होलिका दहन के लिए गौ-काष्ठ और कंडों के ऑर्डर आ भी गए हैं।  
विक्रम आडवानी एक समिति के सदस्य हैं,उनका कहना है कि रायपुर में इको-फ्रैंडली होलिका का आयोजन पहली बार हो रहा है और लोग उन्हें गौ-काष्ठ और कंडों खरीदने के लिए खुद कॉल कर रहे हैं. विक्रम आडवाणी ने आगे कहा कि इससे पहले होलिका दहन समितियों के पास ये खुद जाकर गौ-काष्ठ देने की पेशकश कर चुके हैं लेकिन अब लोग खुद ही उनके पास गौ-काष्ठ लेने के लिए पहुंच रहे हैं। 
वहीं, डीडीयू नगर से गौ-काष्ठ खरीदने पहुंचे अजय रजक बताते हैं कि उन्हें लकड़ियों से आधी कीमत पर गौ-काष्ठ और कंडे होलिका दहन के लिए उपलब्ध हो रहे हैं. साथी ही गौ-काष्ठ और कंडे की राख का उपयोग खाद के तौर पर किया जा रहा है। 
इको-फ्रैंडली होलिका के आयोजन पर रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू का कहना है कि हरे-भरे पेड़ों को बचाने के लिए ये पूरी कवायद की गई है और जनता से भी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया गया है कि हर जोन में ज्यादा से ज्यादा जगहों में गौ-काष्ठ और कंडों से बनी होली जलायी जाए। बता दें कि इको-फ्रैंडली होलिका दहन वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में फायदेमंद है। साथ ही होलिका दहन के बाद राख का उपयोग घरों में फर्टिलाइजर के रूप में भी हो सकेगा. इस वजह से रायपुर में इको-फ्रैंडली होलिका दहन लोगों के लिए बेहद खास है। 
error: Content is protected !!