December 26, 2024

रायपुर में 98 संक्रमित : छत्तीसगढ़ में शनिवार को 235 कोरोना मरीज मिले

The-latest-Coronavirus

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार देर रात कोरोना के 42 नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही आज दिन भर में 235 कोरोना संक्रमित मिले। जो नए मरीज मिले हैं उनमें रायपुर से 17, राजनांदगांव से 12, जांजगीर-चांपा से 03, दुर्ग, बालोद व महासमुंद से 02-02, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार व कांकेर से 01-01 हैं। 

इन मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9427 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 6610 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2762 मरीज अभी सक्रिय हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़कर 55 हो गया है। 

error: Content is protected !!