December 25, 2024

कोरोना अनलॉक : छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 483 मरीज मिले, 6 की मौत

unlock-2-2

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार देर शाम कोरोना के 88 और नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही आज दिन भर में कोरोना के रिकार्ड 483 मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं।  जो नए 88 संक्रमित पाए गए उनमें बिलासपुर से 28, बस्तर से 22, रायपुर से 19, कोण्डागांव से 9, कांकेर से 8 और सुकमा से 2 मरीज शामिल हैं। 

इन नए मरीजों के साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11020 हो गया है, जिनमें अब तक कुल 8088 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2855 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 6 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गया है। 

error: Content is protected !!