December 26, 2024

रायपुर में युवक की हत्या, पुलिस ने घंटे भर में आरोपी को दबोच लिया

2979532c-835f-4959-866d-1a3c1d06040b-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होली के त्योहार में सभी व्यस्त है और रंग गुलाल खेल रहे है. इसी बीच राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई है।  हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।  वही एसपी आरिफ शेख के निर्देश पर सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में टीम ने एक घंटे में भीतर ही आरोपी राजेंद्र सारंग को धरदबोचा है।  आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसी का दोस्त निकला. घटना लाभांडी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक पीएस तेलीबांधा तालाब के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लाभांडी में युवक की लाश मिलने की सूचना मिली।  मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय जैश राडिया के रूप में हुई है. घरवालों से पूछताछ में पता चला कि युवक रोजाना नशे में रहता था।  आज सुबह ही दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए निकला था. करीब 2 बजे डायल 112 से पुलिस को घटना की सूचना मिली थी।  पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी ने बताया कि आरोपी राजेंद्र सारंग मृतक का दोस्त था और उसी के साथ घर से होली खेलने निकला था।  शराब के नशे में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने मृतक जैश राडिया पर पत्थर से हमला कर दिया।  जिससे पत्थर उसके नाक में लग गई और अधिक खून निकलने की वजह से उसकी मौत हो गई।  घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस की टीम ने एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।  

error: Content is protected !!