April 15, 2025

VIDEO : नाले में बहे दो मासूम, एक सुरक्षित, दूसरे की खोज जारी

bmt

बेमेतरा।  छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत सैगोना में बरसाती नाले में नहाने गए दो भाई तेज धार में बह गए।  जिनमें बड़ा भाई जिसकी उम्र 7 साल है वो तैरकर किनारे पर पहुंच गया, लेकिन 3 साल के मासूम का अबतक पता नहीं चल सका है।  गांव के ग्रामीण व पुलिस विभाग की रेस्क्यू टीम बच्चे के तलाश में जुटी है।  

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/340262430689624


बता दें पूरी घटना आज सुबह की है. सैगोना गांव में दो मासूम भाई नाले में नहाने गए, जिसमें पानी के तेज बहाव के कारण दोनों भाई बह गए।  7 साल का लड़का तैरकर किनारे पर पहुंच गया।  वहीं छोटा भाई पानी में डूब गया।  जिसे खोजने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम जुटी हुई है. साथ ही गांव के लोगों द्वारा भी बच्चे की खोज जारी है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!