November 24, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 477 नए मरीज मिले, 3 की हुई मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार शाम तक 304 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, जबकि 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीँ विगत रात्रि 50 नए मरीजों की पहचान और की गई थी। देर रात 10:30 बजे कोरोना के राज्य कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर से एक प्रेस रिलीज में 123 नए मरीज मिलने की पुष्टि की गई हैं। इसके बाद कल की जानकारी से अभी की अद्यतन जानकारी तक 477 नए कोरोना मरीजों की वृद्धि हुई हैं। राहत की बात यह है कि 208 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इस तरह प्रदेश में कुल संक्रमितों की 12,625 पहुंच गई है और 99 लोगों ने अब तक कोरोना से जान गंवाई है। 

 
आज मिले 304 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से रायपुर से 148, दुर्ग 40, महासमुंद 20, राजनांदगांव 15, जांजगीर-चांपा 12, नारायणपुर 11, जशपुर 9, बेमेतरा व सरगुजा 7-7, बिलासपुर 6, कोण्डागांव, सुकमा व बीजापुर 4-4, गरियाबंद, बलौदाबाजार व रायगढ़ 3-3, बालोद, व कांकेर 2-2, धमतरी, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिले है. आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है.

देर रात मिलने मरीजों की जानकारी निम्नानुसार हैं। 

कोरोना से मरने वालों मध्यप्रदेश के मंडला निवासी 58 वर्षीय पुरुष, बिलासपुर के मोपका निवासी 38 वर्षीय महिला औऱ दुर्ग निवासी 57 वर्षीय पुरुष शामिल है. इसके अलावा बीती रात नए कुल 50 मरीज मिले थे. जिनमें  रायपुर से 47, दुर्ग, बलौदाबाजार व बिलासपुर से 1-1 मरीज शामिल है.    

error: Content is protected !!