December 24, 2024

फेम इंडिया सर्वे में श्रेष्ठ युवा विधायक के रूप में चुने गए आशीष छाबड़ा

aashish-chha

रायपुर। बेमेतरा से कांग्रेस के युवा विधायक आशीष छाबड़ा छत्तीसगढ़ के कामयाब फेम इंडिया के सर्वे में श्रेष्ठ युवा विधायक के रूप में चुने गए है।  सर्वे में देश भर के विधायकों का 50 अलग-अलग कैटगरी में आकलन किया गया।  विधानसभा से उपलब्ध डाटा, लोगों की राय, मीडिया रिपोर्ट, सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों की राय उपरोक्त सर्वे में शामिल किया गया। 


फेम इंडिया-एशिया पोस्ट के देश भर के उत्कृष्ट 50 विधायकों के स्टेक होल्ड सर्वे में विधायकों का चयन उनकी लोकप्रियता, कार्यशैली, प्रतिबद्धता, समाजिक सरोकार, प्रभाव, जनता से जुड़ाव, जनहित के कार्य, छवि के साथ ही शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, प्रस्तुत विधेयक, बहस, विधानसभा में उपस्थिति, विधायक निधि के खर्च आदि के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट के परिणामों को शामिल कर किया गया है। विधायक छाबड़ा को इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र सहित प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं ने बधाई दी हैं। 

error: Content is protected !!