December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

raipur-mausam-vibhag

रायपुर।  मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।  इनमें 11 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।  जबकि बस्तर के 4 जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।  इन 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। 

जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर रायपुर, महासमुंद, बलोदाबाजार, राजनांदगांव, बस्तर और कोंडागांव शामिल है।  इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 

वहीं मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. यहां एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.

पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 5.8 किलोमीटर से 7.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर तटीय ओडिशा और उससे लगे गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इस निम्न दाब के क्षेत्र के अगले 24 घंटे में और प्रबल होने की संभावना है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर और उसके बाद निम्न दाब के क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसकी वजह से प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है.  

error: Content is protected !!