April 2, 2025

भारत में कोरोना : 24 घंटों में 60,975 मामले, 848 मौत, परीक्षण हुआ तेज

corona__15

file photo

नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,975 मामले और 848 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 31,67,324 हो चुके हैं, जिनमें 24,04,585 ठीक हुए मामले और 58,390 मौतें शामिल हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,04,348 है। 

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 6,93,398 
तमिलनाडु 3,85,352
आंध्र प्रदेश 3,61,712
कर्नाटक 2,83,665
उत्तर प्रदेश 1,92,382

कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें इन राज्यों में हुई

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 22,465
तमिलनाडु 6,614
कर्नाटक 4,810
दिल्ली 4,313
आंध्र प्रदेश 3,368

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!