December 26, 2024

बिलासपुर शहर में सुबह से लगी हैं सावन सी झड़ी

bilaspur rain
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सहित कई शहरों का मौसम इन दिनों बदला हुआ है। लगातार बादल छाए रहने के साथ ही बीच-बीच मे कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं गुरुवार को सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। यह इतनी तेज है कि सावन सी झड़ी लग रही है। मौसम के करवट लेने से एक बार फिर ठंड का अहसास हो रहा है। बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं इससे जनस्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी छत्तीसगढ़ के बीच बने सिस्टम की वजह से यहां के मौसम में बदलाव आया है। इसी के चलते आसमान घने बादलों से घिरा हुआ है। इसके प्रभाव से सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। 
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी 24 घंटे में बारिश के साथ ही ओले गिरने की संभावना बनी रहेगी। वहीं सुबह से तेज बारिश होने की वजह से कामकाजी लोगों को घर से बाहर निकलने में खासा दिक्कतें हो रही है और वे बारिश थमने का इंतजार करते रहे।
बीते महीनेभर से बीच-बीच में हो रही बेमौसम बारिश से रबी फसल व उन्हारी फसल ले रहे किसान खासे परेशान हैं। शुरुआत में गेहूं व दलहन-तिलहन फसलों के फूल झड़ने का खतरा था। उससे कई किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। जो फसल बच गई, अब उनके सड़ने का खतरा बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश और चल रही तेज हवा ने न्यायधानी के मौसम को दोबारा सर्द बना दिया है। बिलासपुरवासी न केवल फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं बल्कि तापमान भी सामान्य से नीचे ही चल रहा है। सप्ताहांत तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। 
error: Content is protected !!