January 3, 2025

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद

encounterrerrrr

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के जदूरा इलाके में एनकाउंटर हुआ है, जिसमें तीन आतंकी मारे गए हैं. इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल समेत दो पिस्तौल बरामद की गई हैं।  


आपको बता दें कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है. सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। 

मारे गए तीन आतंकियों का विवरण

1- दलीपोरा पुलवामा से आदिल हाफिज (Adil Hafiz) : अगस्त 2019 से सक्रिय

2- मुसपाना से रूफ (Rouf) : 1 सप्ताह से सक्रिय

3- द्रबगाम से अर्शीद (Arshid) : 1 सप्ताह से सक्रिय

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया. किल्लोरा गांव में जारी इस एनकाउंटर में कई अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

जम्मू-कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज शोपियां के किलोरा क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ. एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला- बारूद बरामद किया गया.पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ अभियान में पुलिस, भारतीय सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम शामिल रहे. 

error: Content is protected !!