December 22, 2024

अनलॉक 4 के लिए जारी किए दिशानिर्देश, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

unlock4

नई दिल्ली।  कोरोना महामारी के बीच अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है. एक सितंबर से शुरू होने वाले अनलॉक 4 के लिए गृह मंत्रालय ने शनिवार को दिशानिर्देश जारी किए. गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के मुताबिक, 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएं चरणबद्ध तरीके से खुल सकेंगी. दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कॉलेज और स्कूल को 30 सितंबर तक फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है। 

गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी. लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग ही मौजदू रह सकेंगे. इस तरह के समारोहों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग और कोविड नियमों का पालन करना होगा.

सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (कुछ विशेष मामलों को छोड़कर) अभी भी बंद रहेंगे. वहीं, कंटनेमेंट जोन से बाहर 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्र अपने परिवार की सहमति के बाद शिक्षकों से मिलने स्कूल जा सकेंगे. सरकार ने स्कूल-कॉलेज को 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है.

21 सितंबर 2020 से ओपन एयर थिएटरों को खोलने की अनुमति होगी. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक परामर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि 30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!