December 25, 2024

पीएम मोदी की अपील- लोकल खिलौनों के लिए बनना है वोकल

Mumbai: Prime Minister Narendra Modi addresses the opening ceremony of Khelo India University Games via video conferencing, in New Delhi on Feb 22, 2020. (Photo: IANS)

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकल खिलौनों की बहुत समृद्ध परंपरा रही है. कई प्रतिभाशाली और कुशल कारीगर हैं, जो अच्छे खिलौने बनाने में महारत रखते हैं. भारत के कुछ क्षेत्र टॉय क्लस्टर्स यानी खिलौनों के केन्द्र के रूप में भी विकसित हो रहे हैं। 

वैश्विक खिलौना उद्योग सात लाख करोड़ रुपए से अधिक है लेकिन इसमें भारत का हिस्सा बेहद कम है,हमें इसे बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा.

खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं, तो खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं. खिलौने केवल मन ही नहीं बहलाते, खिलौने मन बनाते भी हैं और मकसद गढ़ने वाले भी होते हैं.

इससे पहले 18 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 68वें संस्करण के लिए उनके विचारों को साझा करने के लिए कहा था.

कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित मन की बात के 67वें संस्करण में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की आलोचना की थी. उन्होंने कहा कि पाक ने जमीन पर कब्जा करने और अपनी आंतरिक व्यवस्था को समाप्त करने के लिए खतरनाक योजनाओं को अपनाया. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत के अनुकूल प्रयासों के जवाब में पीठ में छुरा घोपने की कोशिश की.

प्रधानमंत्री ने युवाओं से कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के शौर्य की कहानियों को साझा करने का आग्रह किया था. उन्होंने लोगों से वेबसाइट www.gallantryawards.gov.in पर जाने के लिए भी कहा, जहां उन्हें बहादुरों और उनकी वीरता के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब आप इन्हें दोस्तों के साथ साझा करते हैं, तो वे भी प्रेरित हो जाएंगे.  

error: Content is protected !!