यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा उम्मीदवार एडमिट कार्ड को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in के जरिए आप एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें, यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा चार अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड एक सितंबर से चार अक्टूबर, 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा.
गौरतलब है, पहले यह परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी.
अब यूपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सिविल सेवा 2020 चयन के लिए मुख्य परीक्षा 8, 9, 10, 16, और 17 जनवरी को आयोजित की जाएगी.