December 24, 2024

पेंड्रा: शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

heng

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। बीमारी से तंग आकर एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शिक्षक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है

घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के धनपुर गांव की है. जहां रहने वाले शिक्षक ने बीमारी से तंग आकर गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिक्षक मरवाही के रटगा गांव के स्कूल में पदस्थ था. शिक्षक ने आत्महत्या के पहले सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें लम्बे समय से लकवा बीमारी से परेशान होकर खुदखुशी करने का जिक्र है. पुलिस के मुताबिक शिक्षक बिलासपुर जिले के चकरभाठा के बोदरी गांव के रहने वाला था. शिक्षक ने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं मानते हुए बीमारी के वजह से अपनी जिंदगी खत्म करने की बात लिखी है. फिलहाल पेंड्रा पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर आगे की जांच में जुटी गई है.

error: Content is protected !!