दुर्ग : केंद्रीय जेल में कोरोना ब्लास्ट, स्टाफ और कैदी समेत 32 लोग कोरोना संक्रमित
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं है. लगातार बढ़ रहे कोरोना ने इस बार दुर्ग सेंट्रल जेल में दस्तक दी है. जेल में बंद 27 कैदियों और 5 जेल कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं. कई लोगों की जांच रिपोर्ट आना अब भी बाकी है।
जेल के कई बैरक के कैदियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. लक्षण पाए जाने के बाद सभी का कोरोना टेस्ट कारया गया था. जांच में संक्रमण की पुष्टि की गई है. केंद्रीय जेल के जेल अधीक्षक योगेश क्षेत्रीय ने बताया कि जेल के स्टॉफ और कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोविड से बचाव के लिए एतिहातन बरता जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार देर रात तक कुल 2 हजार 599 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 40 हजार 634 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें, तो प्रदेश में 20 हजार 634 मरीजों का इलाज जारी है. शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. राज्य में अब तक 337 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.