January 9, 2025

कंगना के दफ्तर में बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

bmcaction

मुंबई।  अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई पहुंच रही हैं. इसी बीच बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई में पाली हिल स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ कंगना के वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगा है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई से जुड़े हैं. वहीं कार्रवाई को लेकर कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की है। 


कंगना ने कहा कि उनका दफ्तर मंदिर है और यहां बाबर पहुंचा है. अगर इसे तोड़ा गया, तो वह इस मंदिर को फिर से बनाएंगी. उन्होंने लिखा, ‘मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.’ 

error: Content is protected !!