December 22, 2024

भारत में कोरोना : 24 घंटे में सामने आए 95,735 नए मामले, 1172 मौतें

corona__15

file photo

नई दिल्ली।  भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95,735 मामले सामने आए और 1,172 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864 है, जिसमें 9,19,018 सक्रिय मामले, 34,71,784 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 75,062 मौतें शामिल हैं। 

इससे पहले बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 89,706 मामले सामने आए थे और 1,115 मौतें हुईं थीं. बुधवार तक देश में कोरोना के कुल मामले 43,70,128 हो चुके थे. इसमें 8,97,394 सक्रिय मामले, 33,98,844 ठीक मामले और 73,890 मौतें भी शामिल हैं। 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य (गुरुवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 9,67,349
आंध्रप्रदेश 5,27,512
तमिलनाडु 4,80,524
कर्नाटक 4,21,730
उत्तर प्रदेश 2,85,041

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य (गुरुवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 27,787
तमिलनाडु 8,090
कर्नाटक 6,808
दिल्ली 4,638
आंध्रप्रदेश 4,634

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!