December 23, 2024

बेमेतरा : पत्रकार की कोरोना से मौत, तीन और पत्रकार भी संक्रमित

IMG-20200910-WA0107

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक पत्रकार की कोरोना से मौत हो गई हैं। जिले के देवकर नगर पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले मोहम्मद अकबर एक स्थानीय दैनिक के लिए काम करते थे। उन्हें तबियत बिगड़ने के बाद कल ही दुर्ग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 


मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से उन्हें सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत थी। बावजूद इसके उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही कोरोना जांच कराई थी।  कल अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और आज उनकी मौत हो गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव हैं। इससे पहले राजनांदगांव में भी एक पत्रकार की मौत कोरोना से हो गई थी। 


बता दे की बेमेतरा जिले में तीन और पत्रकार कोरोना पॉजिटिव हैं। जिनका इलाज चल रहा हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में बड़ी संख्या में पत्रकार कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। 

error: Content is protected !!