December 24, 2024

बीजापुर : नक्सलियों ने की इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर की हत्या

bija

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में भैरमगढ़ क्षेत्र के जांगला के पास कोन्ड्रोजी में नक्सलियों ने भैरमगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिजर्व के रेंजर रथ राम पटेल की हत्या कर दी है. पहली बार बीजापुर जिले में वन विभाग के अभ्यारण क्षेत्र के रेंजर की नक्सलियों ने जान ली है. घटना लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. घटना की पुष्टि जांगला थाना प्रभारी ने की है। 


पुलिस मौके पर जांच के लिए निकल गई है. जांगला थाना क्षेत्र के कोन्ड्रोजी के स्कूल पारा में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. एसपी कमलोचन कश्यप ने भी घटना की पुष्टि की है. बता दें रेंजर इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ थे. रेंजर का शव पुलिस पार्टी ने बरामद कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। 

error: Content is protected !!