December 24, 2024

देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में 97,570 नए मामले, 1201 मौतें

HEALTH-CORONAVIRUS
नई दिल्ली।  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,201 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,59,985 हो चुके हैं. इनमें से 36,24,197 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,58,316 लोगों का इलाज जारी है। देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 77,472 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति

संक्रमित लोगों के मामले में शीर्ष पांच राज्य 

राज्य कुल आंकड़ा
महाराष्ट्र 10,15,681
आंध्रप्रदेश 5,47,686
तमिलनाडु 4,91,571
कर्नाटक 4,40,411
उत्तर प्रदेश 2,99,045

सबसे ज्यादा मौतें दर्ज कराने वाले शीर्ष 5 राज्य (गुरुवार सुबह 8 बजे तक)

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 28,724
तमिलनाडु 8,231
कर्नाटक 7,067
आंध्रप्रदेश 4,779
दिल्ली 4,687
error: Content is protected !!