November 23, 2024

सुकमा : बड़ी वारदातों में शामिल तीन इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा।  जिले में सक्रिय तीन इनामी नक्सलियों ने शुक्रवार को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने आत्मसमर्पण  किया।  सरकार ने समर्पित नक्सली करटामी वागा पर 8 लाख, मड़कम कमली पर 5 लाख और मड़कम बीजू पर 2 लाख का इनाम घोषित किया था।  तीनों नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एसपी शलभ सिन्हा के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सली करटामी वागा उर्फ बादल निवासी कुकानार क्षेत्र को दरभा डिवीजन डीएकेएमएस अध्यक्ष सुखराम के द्वारा नक्सली संगठन में साल 2012 में शामिल किया था। संगठन में शामिल होने के बाद से दरभा डिवीजन में सक्रिय रूप से कार्यरत रहा. नक्सली संगठन में कार्यरत रहने के दौरान 2017 में बुरकापाल एम्बुश की घटना (25 जवान शहीद), 2018 में सरेण्डर नक्सली लिंगा मंडावी निवासी पुलपाड़ की हत्या करने की घटना एवं 2019 में थाना पखनार में सरेण्डर नक्सली की हत्या करने की घटना में शामिल रहा।

आत्मसमर्पित मड़कम कमली निवासी अरनपुर क्षेत्र को डीव्हीसी विनोद के द्वारा 2010 में नक्सली संगठन में शामिल किया गया था।  तब से लगातार नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत रही. संगठन में कार्यरत रहने के दौरान वर्ष 2012 में किरंदूल में नाईट एम्बुश कर पुलिस पार्टी की पेट्रोलिंग वाहन को आईईडी ब्लास्ट एवं फायरिंग कर नुकसान पहुंचाने एवं हथियार लूटने की घटना में शामिल रही।

इसी प्रकार आत्मसमर्पित मड़कम बीजू निवासी तोंगपाल क्षेत्र को वेको हड़में (डीएकेएमएस अध्यक्ष) के द्वारा नक्सली संगठन में बाल संघम सदस्य के पद पर भर्ती कर शामिल किया गया था।  दो वर्ष बाल संघम सदस्य के पद पर कार्यरत रहा उसके बाद 15 दिन का ट्रेनिंग देकर मलांगिर एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून नंबर 24 में शामिल किया गया. संगठन में कार्यरत रहने के दौरान 2020 जनवरी में ग्राम ककाड़ी के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना में शामिल रहा।

error: Content is protected !!