December 24, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : 14 दिन में मिले 34824 नए मरीज, 296 लोगों की मौत

corona_red_zone

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।  अगस्त माह में संक्रमण का दर काफी बढ़ने के बाद सितंबर में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। केवल 14 दिनों में अब तक आए आंकड़े बेहद हैरान करने वाले हैं।  महज 14 दिनों में छत्तीसगढ़ में 34 हजार 824 नए मरीजों की पहचान की गई है, जो औसतन प्रतिदिन 2487 नए मरीज हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार को भी हैरान कर दिया है। संक्रमण को देखते हुए कई जिलों में फिर से लॉकडाउन कर दिया गया हैं। 

इतना ही नहीं सूबे में कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सितंबर के 14 दिनों में ही 296 लोगों की मौत हो चुकी है, जो औसत में प्रतिदिन 21 मौत दर्ज की जा रही है। बात अगर पिछले आंकड़ों की करें तो 31 अगस्त की स्थिति में छत्तीसगढ़ में कुल केसों की संख्या 31503 थी और एक्टिव मरीजों की संख्या 14237 तो वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 277 थी।  जो 14 सितंबर की स्थिति में कुल मरीजों की संख्या 67327 एक्टिव 22645 और मौत का आंकड़ा 573 हो चुका है।   

error: Content is protected !!