December 22, 2024

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना पॉजिटिव

Renuka-Singh

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार में जनजातीय मामलों की राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि संसद सत्र की कार्यवाही में सम्मिलित होने से पहले कोविड टेस्ट की अनिवार्यता पर जांच करवाया, जिसमें रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. बता दें कि इस वक्त वह दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित छत्तीसगढ़ भवन में ठहरी हुई हैं, जहां कई दूसरे सांसद रह रहे हैं. संक्रमण की खबर सामने आने के बाद अन्य लोगों में दहशत की स्थिति भी बन गई है। 

गौरतलब है कि संसद सत्र शुरू होने के दो दिन पहले देशभर के सांसदों को दिल्ली पहुंचने कहा गया था, जिससे सभी के कोरोना संक्रमण की जांच की जा सके. इस जांच के दौरान ही छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह कोरोना संक्रमित निकलीं. उन्होंने अपने आप को छत्तीसगढ़ भवन के कमरे में ही क्वारंटाइन कर लिया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!