December 24, 2024

‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की रिलीज डेट का ऐलान, दिवाली पर धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार

lakshmi bomb

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। 

अक्षय की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म दिवाली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.

इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है.

अक्षय ने फिल्म का एक टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस दिवाली आपके घरों में ‘लक्ष्मी’ के साथ एक धमाकेदार ‘बॉम्ब’ भी आएगा. आ रही है लक्ष्मी बॉम्ब 9 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर.’

साझा किए गए टीजर में लक्ष्मण के लक्ष्मी तक के सफर को दिखाया गया है.

बता दें, अक्षय की यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म के निर्माताओं ने रिलीज डेट को आगे खिसका दिया था.

फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभाती नज़र आएंगी. राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है.

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी रिलीज के लिए तैयार है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिसंबर तक रिलीज हो सकती है. साथ ही इन दिनों वह स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.  

error: Content is protected !!