December 24, 2024

कोरोना संक्रमण : 24 घंटे में दो सांसदों की मौत, भाजपा के राज्य सभा सदस्य अशोक गस्ती का निधन

ashok-gasti

बेंगलुरु।  विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण की चपेट में अब राजनेता भी आने लगे हैं। 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के चलते दूसरे सांसद की मौत हो गई हैं। भाजपा ने कहा है कि कर्नाटक से राज्य सभा सांसद अशोक गस्ती का बेंगलुरु में कोविड -19 से निधन हो गया।  भाजपा के राज्य इकाई में सचिव वाई सत्या कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। कर्नाटक पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने वाले भाजपा नेता अशोक गास्ती ने इस साल 22 जुलाई को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी। इससे पूर्व बुधवार को तेलंगाना के एक लोकसभा सांसद की मौत हुई थी। 

भाजपा के राज्य इकाई में सचिव वाई सत्या कुमार ने ट्वीट कर लिखा भाजपा के नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद अशोक गस्ती के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. वह कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने वर्षों तक पार्टी की सेवा की. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.

गुरुवार को भाजपा ने इस संबंध में एक बयान जारी किया. इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में अशोक गस्ती को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बयान के मुताबिक गस्ती की हालत गंभीर बताई गई थी.  

error: Content is protected !!