December 24, 2024

कोरोना का कहर : अब इस जिले में रहेगा 10 दिनों तक टोटल लॉक डाउन

lock-india

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में कोरोना से बेकाबू होते हालातों के बीच दुर्ग जिले में कलेक्टर ने 10 दिन के लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। जिला प्रशासन ने 20 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों की ओर से भी आग्रह किया गया था। स्थितियों पर विचार कर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय किया है।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। इस समय असावधानी बरती गई तो कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने में गंभीर परेशानी हो सकती है। कलेक्टर ने कहा है कि लॉकडाउन का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकना है। इस समय नागरिकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है कि वे संयम का परिचय देते हुए लॉकडाउन को सफल बनायें ताकि जिले को संक्रमण से मुक्त करने की बड़ी लड़ाई में सफलता मिल सके।

error: Content is protected !!