January 9, 2025

… और इस मूर्तिकार ने बनाया सुशांत सिंह राजपूत का पहला वैक्स स्टैच्यू

sushant stechyu

कोलकाता।  दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन उनके फैंस और परिवार आज भी उन्हें भूला नहीं पा रहे हैं। 

सुशांत की मौत मामले की जांच में सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) जैसी देश की तीन बड़ी एजेंसियां जुटी हुईं हैं.

इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल के मूर्तिकार सुकांतो रॉय ने दिवंगत अभिनेता को खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है.

रॉय ने सुशांत सिंह राजपूत का एक वैक्स स्टैच्यू (मोम की प्रतिमा) बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू है.

बता दें, सुशांत के फैंस लगातार लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनके वैक्स स्टैच्यू लगाने की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते हाल ही में उनके फैंस ने एक ऑनलाइन पिटीशन शुरू की है. इस पिटिशन पर लोग साइन करके सुशांत के स्टैच्यू लगाने की अपील कर रहे हैं. इस पिटीशन पर अबतक लोखों लोगों ने साइन किए हैं. हालांकि अभी तक लंदन में तो उनका स्टैच्यू नहीं लगा लेकिन उनके प्रशंसक सुकांतो रॉय ने एक्टर के बाकी फैंस को खुश कर दिया है.

सुकांतो रॉय कहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत मुझे बहुत पसंद थे. यह दुखद है कि उनका निधन हो चुका है. ‘मैंने यह प्रतिमा अपने संग्रहालय के लिए बनाई है. हालांकि, अगर उनके परिवार ने उनकी प्रतिमा के लिए अनुरोध किया तो मैं एक और नया स्टैच्यू बनाऊंगा.’

बता दें कि लंदन के मैडम तुसाद वास्क म्यूजियम की तर्ज पर सुकांतो ने अपने घर पर ही मोम की मूर्तियों की एक म्यूजियम खोल रखी है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के स्टैच्यू को भी इसी म्यूजियम में रखा है.  

error: Content is protected !!