January 7, 2025

‘यहां कोई रेप नहीं करता, बस चांस मारने की कोशिश करते हैं’, पायल घोष का पुराना ट्वीट वायरल

payal123

मुंबई। पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल का कहना है कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की। पायल के बयान के बाद उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स पायल के इस ट्वीट को शेयर कर रहे हैं।

https://twitter.com/Nadeem_gaur92/status/1307547119180447745

पायल का जो ट्वीट वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘यहां कोई रेप नहीं करता। वह चांस मारने की कोशिश करते हैं। अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो वहां से चले जाएं, इतना ड्रामा करने की जरूरत नहीं।’

https://twitter.com/ambar_hitman/status/1307415276510539776

पायल का यह ट्वीट साल 2018 का है जो अनुराग पर आरोप लगाने के बाद वायरल हो रहा है।  वैसे पायल कह चुकी हैं कि उन्होंने इस मामले के बारे में पहले भी ट्वीट किया था जब मीटू मूवमेंट चल रहा था, लेकिन फिर उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था क्योंकि उनके दोस्तों और मैनेजर ने कहा था कि इससे उन्हें काम मिलना बंद हो सकता है।  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!