छत्तीसगढ़ में कोरोना : आज 2272 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 10 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। यह अलग बात है कि बिते 3 दिनों में मौत की संख्या लगातार घाटी हैं। वहीँ संक्रमितों की संख्या दो हज़ार से ऊपर ही आ रही हैं। सूबे में आज कोरोना के 2272 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 589 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इलाज के दौरान 10 मरीजों की मौत हो गई।
इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 95623 हो गया है। जिसमें 41058 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं वर्तमान में 36038 एक्टिव केस हैं। आज हुई 10 मरीजों की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 752 हो गई है।विभिन्न जिलों में आज मिले नए मरीजों की संख्या जिलेवार यहाँ देखें