होम आइसोलेशन मरीजों को एप्प के माध्यम से भी मिलेगी कोरोना की दवाई
रायपुर। कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो को स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित आवश्यक सलाह प्रदान करने के लिए होम आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया गया है।
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु होम आइसोलेशन प्रभारी अपर कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में है और इसके साथ-साथ आम मरीजों के लिए सीजी हाट डॉट इन ऐप पर लोगों को दवाइयां आसानी से मिल सकेंगी। इसके लिए दिए गए क्यूआर कोड पर स्कैन कर सकते है या सीजी हॉट डॉट इन पोर्टल के लिंक पर जाकर मरीज घर बैठे जरूरी दवाएं प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप के माध्यम से दवा व्यापारी भी जुड़ सकते हैं और दवाओं का विक्रय पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। जिससे लोगों को घर पहुंच दवा, मास्क, छोटे उपकरण उपलब्ध हो सकेगा।