April 2, 2025

कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, कार-लॉरी की भिडंत में सात की मौत

accident-karnatak

कलबुर्गी।  कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार-लॉरी की भिड़ंत से हुई इस दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हुई है। 

जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था.

मृतकों की पहचान इरफाना बेगम (25), रुचिया बेगम (50), अबेधाबी बेगम (50), मुनीर (28), मुहम्मद अली (38), शौकत अली (29) और जयचुनबी (60) के रूप में हुई है. सभी अलंदा तालुक के निवासी थे.

दुर्घटना के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub