December 26, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : 2197 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 14 की मौत

coronavirus_artwork-spl

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी हैं। सूबे में आज भी 2,197 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं इलाज के दौरान 14 लोगों की मौत हुई हैं। अच्छी बात ये हैं की 3,095 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज भी हुए।  प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 31225 हो गई हैं। 

राज्य में आज मिले नए मरीजों की जिलेवार संख्या इस चार्ट में देखे जा सकते हैं। 

error: Content is protected !!