December 24, 2024

मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

murder

प्रतीकात्मक चित्र

पटना।  इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बीजेपी नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बेउर थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब बीजेपी नेता और भाजपा जयंत मण्डल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ राजा बाबू मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. बेउर थाना क्षेत्र के तेज प्रताप नगर इलाके में सीताराम उत्सव हॉल के पास बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। 

घटना को अंजाम देने वाले अपराधी नकाबपोश थे जिन्होंने राजा बाबू के कनपटी में पिस्टल सटाई और गोली मार दी. गोली लगते ही राजा बाबू घायल होकर गिर पड़े जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही बेउर थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक मृतक प्रोपर्टी डीलर का भी काम करता था.  

error: Content is protected !!