December 23, 2024

इस राज्‍य में 31 अक्‍टूबर तक बंद रहेंगे स्‍कूल, अभी अनुमति नहीं

school

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के अनलॉक पांच के तहत देश में सिनेमा हॉल खोलने के निर्देश के बावजूद दिल्‍ली में फिलहाल ये बंद रहेंगे। उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने फिलहाल दिल्‍ली में सिनेमा हॉल और स्‍कूल को खोलने की अनुमति नहीं दी है। दिल्‍ली आपदा प्रबंधन ने अपनी हालिया बैठक में यह निर्णय लिया है कि दिल्‍ली में सभी पाबंदियां 31 अक्‍टूबर तक यथावत रहेंगी। इस कारण यहां स्‍कूल और सिनेमा हॉल नहीं खुलेंगे। वहीं, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक जोन में प्रतिदिन दो साप्‍ताहिक बाजार लगाने की अनुमति दी गई है। बता दें कि अनलॉक- 5 में दिल्‍लीवासियों को कई और आर्थिक अन्‍य गतिविधियों में छूट मिलेगी मगर उन्‍हें निराशा मिली है।

देश में अनलॉक-5 के लिए केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को ही गाइडलाइन जारी कर दी। केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और कंटेनमेंट जोन को छोड़कर पूरे देश में सारी गतिविधियां अगले पंद्रह दिनों में शुरू होंगी। इसके अनुसार 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खुल सकेंगे। सरकार ने कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा था।

इसके बाद अनलॉक की प्रकिया जून शुरू की है तब से अब तक (अनलॉक-5) काफी आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दी है। इस बार सरकार ने व्यापार मेला, स्वीमिंग पूल और इंटरटेनमेंट पार्क को कुछ शर्तो के साथ खोलने की अनुमति दी है।

कोरोना के कारण ठप गतिविधियों को शुरू करने के लिए जारी गाइडलाइंस में गृह मंत्रालय ने स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस पर फैसला राज्यों पर छोड़ दिया गया है। इधर दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने फिलहाल दिल्‍ली में इन्‍हें खोलने पर सहमति नहीं जताई है।

error: Content is protected !!