December 23, 2024

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के 14 ठिकानों पर CBI की छापेमारी

8651_59_1567408074

बेंगलुरू।  आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के 14 ठिकानों पर छापेमारी की. इसके पहले डीके शिवकुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. पिछले साल अक्टूबर में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीके शिवकुमार को दिल्ली हाई कोर्ट ने 25 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा किया था. मनी लॉन्ड्रिंग के डीके शिवकुमार को तीन सितंबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह ज्यूडिशियल कस्टडी के तहत तिहाड़ जेल में बंद थे.

क्या है मामला

साल 2017 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डीके शिवकुमार के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. दिल्ली में उनके करीबी के ठिकाने से करीब आठ करोड़ रुपये नकद भी मिले थे. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट के आधार पर ईडी ने शिवकुमार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया. इसके बाद शिवकुमार कोर्ट पहुंचे. तब कोर्ट से उन्हें राहत मिल गई थी. लेकिन कोर्ट से हार के बाद ईडी ने उन्हें बेंगलुरू से दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया और इसी दौरान ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

error: Content is protected !!