DG आरके विज की कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव, मुख्यमंत्री के साथ बैठक में हुए थे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के DG आरके विज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है. DG की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पहले भी पॉजिटिव आई थी. विज छत्तीसगढ़ के दूसरे आईपीएस है जिन्हें फिर से कोरोना हुआ है. विज शनिवार को मुख्यमंत्री के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे.
डीजी आरके विज 25 जुलाई को परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.विज उनकी पत्नी और उनकी बेटी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.विज शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में साइबर थाने के लोकार्पण में मोजूद थे. इस दौरान वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वीवीआईपी भी मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के चपेट में कई वीआईपी आ चुके हैं.प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 1 लाख 23 हजार 324 मरीजों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 93 हजार 731 लोगों को ठीक कर लिया गया है. बाकी बचे हुए मरीजों का इलाज अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में जारी है. इसके साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वालों की संख्या 37 हजार 982 है.छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हजार 548. रविवार को प्रदेश में 1 हजार 924 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.अब तक कोरोना से कुल 1 हजार 45 लोगों की मौत हो चुकी है.