November 25, 2024

भूपेश कैबिनेट की बैठक : नए कृषि कानून को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, स्कूल खोलने पर भी चर्चा सम्भव

फ़ाइल फोटो

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।  बताया जा रहा है, बैठक में धान खरीदी की तारीखों के साथ नए कृषि कानून को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।  इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार और भी कई बड़े फैसले ले सकती है। 

रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।  छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख को लेकर कैबिनेट में चर्चा की संभावना जताई जा रही है. इधर, विपक्ष भी किसानों और धान खरीदी के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आई है।  संभावना है कि इसपर भी बैठक में चर्चा होगी. दरअसल, बीजेपी छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग कर रही है. जबकि पिछले साल 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हुई थी। 

इन सबके अलावा कैबिनेट बैठक में नए कृषि कानून के स्वरूप और विधिक प्रावधानों पर भी चर्चा हो सकती है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नए कृषि कानून को लेकर कांग्रेस शासित राज्यों से इसे लेकर कानून बनाने को कही हैं. कल की बैठक में इसपर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है। 

कैबिनेट बैठक में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के पहले बारदाने की संकट को खत्म करने पर भी रणनीति बनाई जाएगी. दरअसल हर साल धान खरीदी शुरू होते ही बारदाने की कमी होने लगती है. जिसके कारण किसानों और समिति संचालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. इन सबके अलावा छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने और कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने पर भी विशेष चर्चा हो सकती है। 

error: Content is protected !!