January 1, 2025

ग्रिड फेल होने से मुंबई के कई इलाकों की बिजली गुल, लोकल की तीनों लाइन पर ट्रेनें रुकीं

electricity

मुंबई।  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गंभीर बिजली संकट खड़ा हो गया है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई के कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी है. बिजली गुल होने का असर लोकल ट्रेन सेवा पर भी पड़ा है. तीनों लाइनों पर लोकल सेवा बंद कर दी गई है. मुंबई के कई इलाकों में गोरेगाँव, अंधेरी, सयान, प्रभादेवी और ठाणे के भी कई इलाको में बिजली बंद है. जानकारी के मुताबिक 50-60% मुंबई में बिजली नहीं है.

अचानक बिजली बंद होने से मुंबई में अफरातफरी जैसे हालात बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं. लोकल रेल सेवा के सभी सिग्नल भी बंद पड़ गए हैं. जो ट्रेन जहां थी, वहीं पर खड़ी है. यात्रियों सही जानकारी ना मिलने से बैचेनी हो रही है. बिना पॉवर बैकअप वाले अस्पतालों में भी स्थिति चिंताजनक हो गयी है.

error: Content is protected !!