December 23, 2024

VIDEO : हाथी पर बैठ योगा अभ्यास करते समय गिरे बाबा रामदेव

Elephant-Baba-Ramdev

मथुरा।  योग गुरु बाबा रामदेव हाथी पर योगा अभ्यास के दौरान गिर गए हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो सोमवार का बताया गया है जब मथुरा के रमणरेती आश्रम में बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे।

बता दें योग गुरु रामदेव सोमवार सुबह ब्रज के संत गुरू शरणानंद महाराज का आशीर्वाद लेकर उनके आश्रम में बच्चों को योग शिक्षा प्रदान की योग शिक्षा देते हुए बाबा रामदेव ने बताया कोरोना संक्रमण काल में बचाव के लिए शरीर में अच्छी प्रतिरोधक क्षमता का होना आवश्यक है. प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहे, इसके लिए योगासन भी महत्वपूर्ण है। वहीं गुरु शरणानंद महाराज ने कहा कि योग एक निरोगी काया की चाबी है।

इस दौरान एक हाथी पर भी बाबा रामदेव ने योग के आसन किए थे। उनका एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। जो करीब 22 सेकेंड का है। जिसमें बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग का आसन कर रहे हैं। अचानक हाथी हिलता है और बाबा का संतुलन बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीचे गिर जाते हैं। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। 

विगत सोमवार को बाबा रामदेव ने आसनों से होने वाले लाभों के बारे में संतों को जानकारी दी थी। उन्होंने अनुलोम-विलोम व अन्य योग बताए थे।

बाबा ने कहा कि योग करने से कठिन से कठिन रोग भी गायब हो जाते हैं। लोगों को प्रात: एवं शाम को योग करना चाहिए। शरणानंद महाराज ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से लोग योग करते आए हैं। 

https://www.youtube.com/watch?v=qGJweCRnTBs
error: Content is protected !!