December 23, 2024

BJP सांसद सुनील सोनी कोरोना पॉजिटिव, फेसबुक पर की ये अपील…

bjp_mp_sunil soni

रायपुर।  बीजेपी सांसद सुनील सोनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सुनील सोनी ने फेसबुक पर अपील करते हुए लिखा है कि मैंने कोरोना टेस्ट कराया पॉजिटिव आया है. मेरे संपर्क में जो आए हैं, कृपया अपना ध्यान रखिए. बता दें कि इससे पहले विगत जुलाई महीने में सांसद सुनील के पीएसओ कोरोना संक्रमित हुए थे। 

 जानकारी के अनुसार सुनील सोनी ने पहले एंटीजन टेस्ट कराया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन तबीयत खराब होने पर दोबारा जांच कराने का फैसला लिया. मेकाहारा को इसकी सूचना दी. एक टीम सांसद के घर पहुंचकर आरटीपीसीआर टेस्ट किया. इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.सांसद सुनील सोनी ने बताया कि पहले रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दूसरी बार आरटीपीसीआर से टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि अब आगे डॉक्टर की सलाह के बाद तय करूंगा कि होम आइसोलेशन पर रहूंगा या हॉस्पिटल में भर्ती होना है। 

https://www.facebook.com/sunilsoni.official/posts/2797872233821863
error: Content is protected !!