November 14, 2024

छुट्टे पैसे के बदले मिलती हैं टॉफियां तो यहां करें शिकायत, होगी तुरंत कार्रवाई

नई दिल्ली।  देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है. तकीबन 8-9 महीने के बाद पहली बार बाजारों में रौनक लौटी है. दुकानों पर भीड़ जुटने लगी है और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को कई तरह की समस्याओं से भी सामना करना पड़ता है. ऐसी है एक समस्या है छु्ट्टे या खुल्ले पैसे (Coin) का. अक्सर देखने को मिलता है कि जब आप सामान खरीदने (Products Purchase) जाते हैं तो दुकानदार (Shop Owners) आपको छुट्टे के बदले चॉकलेट या टॉफी (Chocolate or Toffee) पकड़ा देता है. लोगों को अब इस समस्या से निजात मिलने जा रहा है. अब देश में नया कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट (New Consumer Protection Act-2019) लागू हो जाने के बाद अब छुट्टे पैसे के बदले टॉफी देने की शिकायत कंज्यूमर फोरम में भी कर सकते हैं। 

छुट्टे पैसे के बदले टॉफी नहीं दे सकता दुकानदार

अगर आप बस (Bus) या ट्रेन (Train) में भी सफर करते हैं तो भी ऐसी ही समस्या से आपको दो-चार होना पड़ता है. खासतौर पर बाजार में दुकानदार 2 रुपये 5 रुपये के बदले ग्राहक को टॉफी पकड़ा देता है. अगर ग्राहक पैसे मांगता है तो दुकानदार साफ कहता है कि छुट्टे पैसे नहीं है. कुछ सामान खरीद लो या फिर अगली बार आओगे तो मैनेज कर लेंगे और अगली बार कभी आता नहीं है. आता भी है तो दुकानदार पैसा देना भूल जाता है.

यहां कर सकते हैं शिकायत

इस तरह की शिकायतों के लिए भी सरकार ने कदम उठाया है. उपभोक्ता या ग्राहक इसकी शिकायत अब भारत सरकार की वेबसाइट https://jagograhakjago.gov.in/ और https://consumerhelpline.gov.in/ टोल-फ्री नंबर 1800-11-4000 या 14404 नंबर पर भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आप मोबाइल नंबर 8130009809 पर SMS के जरिए भी दुकानदार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. गलती पाए जाने पर दुकानदार पर कार्रवाई भी हो सकती है।  

error: Content is protected !!