December 25, 2024

आबकारी मंत्री कवासी लखमा का अजीबोगरीब बयान….. ‘हमारी शराब पिछली सरकार से अच्छी’

lakhma

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।  छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है. कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए अब मंत्री कवासी लखमा चुनावी मैदान में कूद गए है. मंत्री कवासी लखमा गुरुवार को मरवाही पहुंचे, जहां नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कवासी लखमा ने कहा कि मैं बस्तर से आया हूं, लेकिन मरवाही उनके लिए नया नहीं है. उपचुनाव में मरवाही चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ही जीतेगा.

दरअसल मरवाही विधानसभा उपचुनाव में लगातार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने मोर्चा संभाला हुआ है. इसी कड़ी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मरवाही पहुंचे, जहां पर उन्होंने नुक्कड़ सभा में पहुंचकर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव के पक्ष में लोगों से समर्थन मांगा.

पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्रियों के लगातार मरवाही आगमन पर मंत्री लखमा ने कहा कि हम लोग पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है. मंत्री बाद में हैं. यहां पर उपचुनाव हो रहा है, जो पार्टी आदेश करेगी उसका पालन हम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर आम चुनाव होता तो हम मरवाही क्यों आते. पूरे छत्तीसगढ़ में एक जगह चुनाव हो रहा है. हमारा दायित्व होता है. हमारा फर्ज बनता है. हम सिर्फ कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने और लोकल कार्यकर्ता को चार्ज करने आए हैं. मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मरवाही आदिवासी क्षेत्र है और जिले की मांग बहुत पुरानी थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल में रमन सिंह ने कुछ नहीं किया. हम लोग बतलाने आए है कि प्रदेश सरकार भूपेश बघेल ने जिला बनाया है.

बीजेपी के मरवाही उपचुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने कहा था कि कांग्रेस सरकार ने शेर को कुकुर (कुत्ता) बना दिया. हम शेर छाप शराब बेचा करते थे. अब सरकार कुकुर (कुत्ता) छाप शराब बेच रही है. अमर अग्रवाल के बयान का जवाब देते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी है तिल का ताड़ बनाती है. वे बिल्ली वाला दारू बेचते थे. हम कुत्ता का दारू नहीं बेचते है. हम अच्छा दारू बेचते हैं. शेर छाप दारू नकली दारू है. उनको मालूम नहीं की 15 साल में क्या-क्या दारू बेचा. ये लोग नकली दारू बेच रहे थे. हम लोग अच्छा वाला दारू बेच रहे है. उन्होंने आगे कहा कि ये बोलना पूरा झूठ है. भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने में माहिर है. दुनिया जानती है. वहीं पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के प्रदेश सरकार पर अवैध शराब बिक्री के आरोपों पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अवैध शराब 15 साल में बिकी होगी. अब नहीं बिकती तो उनको अभी याद आ रहा होगा.


राजभवन के विषय में लखमा ने कहा कि राजभवन के बारे में मुझे टिप्पणी नहीं करना है. वह संवैधानिक मसला वाला क्षेत्र है. लखमा ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी JCC(J) पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और जोगी कांग्रेस दोनों साथ-साथ वाले है. दोनों ए टीम बी टीम वाले हैं. अभी साफ-साफ पता चल रहा है कि साथ में पर्ची बांटना. ये सब पहले भी ऐसा करते थे, इसलिए हमारी 15 साल सरकार नई आई थी.
 

error: Content is protected !!