December 25, 2024

छत्तीसगढ़ ने विकसित की चावल, दलहन और तिलहन की 8 नई किस्में, भारत सरकार ने दी मंजूरी

igkv

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गाँधी कृषि विवि द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की आठ नवीन किस्मों को मंजूरी मिल गई है। भारत सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।


 व्यावसायिक खेती एवं गुणवत्ता बीज उत्पादन के लिए अधिसूचित कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक और कामयाबी हासिल हुई है । कृषि विश्वविद्यालय ने हाल ही में चावल, दलहन और तीलहन फसल के आठ नए किस्म को विकसित किया है । 


जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में चावल की तीन नवीन किस्म – छत्तीसगढ़ राइस हाइब्रिड-2, बस्तर धान-1, प्रोटेजीन धान विकसित किया गया है ।


वहीं दलहन की भी तीन नवीन किस्म विकसित की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ मसूर-1, छत्तीसगढ़ चना-2, छत्तीसगढ़ अरहर-1 शामिल है । इसके अलावा तिलहन की दो नवीन किस्म है, जिसमें छत्तीसगढ़ कुसुम-1 तथा अलसी की आर.एल.सी.-161 किस्मों शामिल है । अलसी की नवीन किस्म आर.एल.सी. 161 छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर राज्यों के लिए अनुशंसित की गई है। 


आगामी वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित इन सभी नवीन किस्मों को व्यावसायिक खेती हेतु गुणवत्ता बीजोत्पादन कार्यक्रम में लिया जायेगा, जिससे इन नवीन अधिसूचित किस्मों का बीज प्रदेश के किसानों को उपलब्ध हो सकेगा। 

error: Content is protected !!