तेंदुआ की मौत : कटघोरा वन मंडल में वन्य प्राणियों के मौत का सिलसिला जारी
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वन मंडल के जटगा रेंज के रावा सर्किल के जंगल में एक तेंदुआ की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
तेंदुआ की मौत का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। कटघोरा वन मंडल के जंगल में जानवरों की लगातार मौत होने से उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व दो बेबी एलिफेंट की मौत भी कटघोरा वनमंडल में हुई थी।